दुमका कोर्ट : जामा थाना अंतर्गत गणेशडीह गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में उदय नारायण सिंह की पत्नी शकुंतला देवी घायल हो गयी थी.उसे गांव वालो की मदद से सदर अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में उदय नारायण सिंह का फर्द बयान दर्ज किया है.
उदय नारायण सिंह के अनुसार जब वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था उसी समय विश्वनाथ पंडित,जयप्रकाश पंडित,शम्भू पंडित,पप्पू पंडित,रीता देवी,कुंती देवी,मीना देवी,संतोष पंडित,बियनी देवी,निकी कुमारी,गीता देवी और पिंकी कुमारी सभी खेत पर आकर खेत में लगी सब्जी उखाड़कर फेकने लगे मना करने पर मारपीटकर घायल कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार जामा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.