फार्मनावाडीह में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुई जनसभा
Advertisement
मेलर समाज ने दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
फार्मनावाडीह में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुई जनसभा पालोजोरी : एसटी का दर्जा नहीं मिलने पर मेलर समाज चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में जुट गयी है. सोमवार को आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फार्मनावाडीह में मेलर समुदाय के लोगों ने एक जनसभा की. […]
पालोजोरी : एसटी का दर्जा नहीं मिलने पर मेलर समाज चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में जुट गयी है. सोमवार को आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फार्मनावाडीह में मेलर समुदाय के लोगों ने एक जनसभा की. जनसभा में मेलर समाज के केंद्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह मेलर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप राय मेलर, केंद्रीय मीडिया प्रभारी मनोज सिंह मेलर, भाषा संस्कृति समिति अध्यक्ष भोलानाथ गिरि के अलावे काली सिंह मेलर ने संबोधित किया.
लोगों ने कहा कि झारखंड सरकार के ढुलमुल रवैये को देखते हुए आंदोलन की राह चुनना ही एक मात्र विकल्प है. 12 मार्च को सड़क व रेल रोको आंदोलन के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि दो माह के अंदर मेलर समुदाय को एसटी का दर्जा दिलाने संबंधित अनुशंसा रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेजी जायेगी.
लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी राज्य सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. जिससे मेलर समुदाय में काफी रोष गहराता जा रहा है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की पूर्ण बहुमत वाली सरकार से उन्हें काफी आशा थी. अब अपने हक व अधिकार को लेने के लिए संघर्ष मोर्चा फिर प्रखंड व जिला स्तर के अलावे राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन चलाएगी. जन सभा में फतेहपुर, सोनारायठाढ़ी, करमाटांड़ व दुमका सहित अन्य कई स्थानों के मेलर समुदाय के लोग शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता काली प्रसाद सिंह मेलर ने की. बैठक के दौरान मेलर समुदय को सरकारी विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया गया. इस अवसर पर भोलानाथ गिरि, जयदेव राय मेलर, दुर्गा राय मेलर, दामोदर राय मेलर, कालेश्वर राय मेलर, दिलीप राय मेलर, मनोज सिंह मेलर, बद्री राय मेलर, बुधन राय मेलर, बानेश्वर राय मेलर, नागेश्वर राय मेलर, सुगदेव राय मेलर, अशोक राय मेलर, मीरा देवी मेलर, मदिना देवी मेलर, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement