दुमका : श्रीश्री 108 आशुतोषनाथ मंदिर कानूपाडा में आशुतोषनाथ सेवा समिति द्वारा जनवरी महीने में लगातार तीसरे वर्ष श्रीमदभागवत कथायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. यह कथा 4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा. इस ज्ञानयज्ञ का विशेष आकर्षण राम विवाह होगा. 10 जनवरी को 54 कुंडीय यज्ञ भी आयोजित होगा.
आयोजन को सफल बनाने के लिए वार्ड पार्षद नरेंद्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में बैठक भी की गयी, जिसामें समिति के सदस्य शिवशंकर साह, विजय कुमार, इंदु साह, तपसी मसात,, नंदू साह, आनंद कुमार, अजय कुमार, कमलेश कुमार, सन्नी कुमार, बंटी साह, विक्की कुमार आदि शामिल थे.