24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र प्रतिनिधियों ने मंत्री को कराया समस्याओं से अवगत

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय व विभिन्न महाविद्यालय के छात्रसंघ में नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों व अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुमका परिसदन में कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से मुलाकात की तथा उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ पीजी सेंटर और कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव, छात्रावासों […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय व विभिन्न महाविद्यालय के छात्रसंघ में नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों व अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुमका परिसदन में कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी से मुलाकात की तथा उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ पीजी सेंटर और कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव, छात्रावासों की समस्याएं तथा छात्रवृति आदि को लेकर उत्पन्न व्यवधान पर ध्यानाकृष्ट कराया.

छात्राओं ने दिग्घी कैंपस तक बस के परिचालन की आवश्यकता, छात्रावासों की कमी ओर आवश्यक मरम्मत को लेकर भी अनुरोध किया. डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि विभाग छात्रावासों की स्थिति में सुधार और छात्रवृति के समय पर भुगतान को लेकर प्रयासरत है. स्थानीय स्तर की इन सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई भी दी. मौके पर विवि छात्रसंघ की उपाध्यक्ष कंचनमाला मुर्मू, विवि प्रतिनिधि सुजाता सुमन,

पीजी सेंटर के अध्यक्ष तपेश मिर्धा, विक्की, राहुल, जयकुमार मंडल, मनीष कुमार, मंजू हेंब्रम, गायत्री दास, मीनू सिंह, टेरेसा मरांडी, शुभंकर नंदन, राहुल, अफजल, सोमनाथ, राम सिन्हा, राकेश चंदन, रवि कुमार, सौरभ संतालिया, राज गौरव, करण, नीतेश, मिथुन, प्रदीप कुमार, प्रदीप मुर्मू, आलोक मरांडी, संतोष मुर्मू, पंकज कुमार, विरेन गोरांय,सौरभ सिन्हा, नयन कुमार दास, शिवम भगत, हलीम अंसारी, संजीव पाल, हीरामुनी हेंब्रम, डॉ संजीव कुमार, डॉ संजय सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, सुजीत वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें