दौरा. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे अमलागढ़िया
Advertisement
शिक्षा व सुविधाओं का देखा हाल
दौरा. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे अमलागढ़िया दुमका : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव गुरुवार को पहाड़िया आदिम जनजाति के रहन-सहन, उनकी आजीविका के साधन, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. माणिक आहड़ी ने […]
दुमका : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव गुरुवार को पहाड़िया आदिम जनजाति के रहन-सहन, उनकी आजीविका के साधन, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. माणिक आहड़ी ने बताया कि गांव में कई पहाड़िया परिवारों को बिरसा आवास स्वीकृत हुआ था. आवास बने तो आधे-अधूरे. उन्होंने इन आवासों को पूरा करवाने की गुहार लगायी.
कहा कि बरसात और आंधी-बारिश के दिनों में कच्चे मकान में काफी परेशानी होती है. सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा आलोचना कुमारी से उन्होंने बात की और पठन-पाठन की व्यवस्था का जायजा लिया. गांव में गरमी के दिनों में झरना का पानी पीने की विवशता से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि पगडंडीनुमा रास्ता ही उनके आवागमन का साधन है, जिसपर मोटरसाइकिल भी ढंग से नहीं चल सकती. खुद डॉ उरांव भी इसी रास्ते से पैदल बस्ती में पहुंचे
. रास्ते में उन्होंने लाठी का भी सहारा लिया. लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा हासिल करने के लिए उन्हें पांच किमी दूर जाना पड़ता है. वे चकलता भी गये. इस दौरान पूर्व जिप सदस्य कन्हाई देहरी, मनोज सिंह पहाड़िया, वसंत सिंह पहाड़िया, पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे.
पहाड़ी पगडंडी के सहारे अमलागढ़िया गांव का दौरा करते अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव व उन्हें समस्याओं से अवगत कराते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement