रात के वक्त सड़क पर रखा था बोल्डर, वाहन चालक ने खोया नियंत्रण
Advertisement
नारियल लदा ट्रक पलटा, हताहत नहीं
रात के वक्त सड़क पर रखा था बोल्डर, वाहन चालक ने खोया नियंत्रण गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के बबईखोड़ा गांव के समीप मंगलवार की बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा दुमका-महेशपुर मुख्य मार्ग पर बोल्डर रख कर वाहनों से लूटपाट करने की मनसूबा नाकाम साबित हुआ है. धनबाद के एक वाहन चालक राजेश यादव ने बताया […]
गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के बबईखोड़ा गांव के समीप मंगलवार की बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा दुमका-महेशपुर मुख्य मार्ग पर बोल्डर रख कर वाहनों से लूटपाट करने की मनसूबा नाकाम साबित हुआ है. धनबाद के एक वाहन चालक राजेश यादव ने बताया कि वह सोमवार को धनबाद से अपने वाहन 409 (जेएच 10 एबी 1538) में नारियल लेकर पश्चिम बंगाल के मुरारोई के लिए निकला था. रात करीब 12 बजे गुम्मामोड़ से 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा मार्ग पर पत्थर डालकर आवागमन बंद करा दिया था. जिस जगह पर पत्थर लगाया गया था, वह स्थान दूर से चढ़ाव की वजह से नहीं देखा जा सकता था.
चढ़ाई चढ़ने के बाद अचानक मार्ग पर पत्थर रखे देख उसने साइड से गाड़ी को निकालना चाहा लेकिन आगे के दोनों पहिये के बीच एक बड़ा पत्थर फंस गया और उसकी गाड़ी पलट गयी. किसी तरह भागकर वह जंगल के रास्ते गुम्मामोड़ गांव पहुंचा. ग्रामीणों को जगा कर घटना की जानकारी दी और रात गांव में ही काटी. सुबह ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा,
जहां उनके वाहन से कोई सामान की चोरी नहीं हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार रात करीब एक बजे स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और मार्ग पर लगे पत्थरों को हटाया गया था. जिसके बाद पुनः पुलिस चली गयी थी. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात के अंधेरे में अपराधिक घटनायें बढ़ी हैं. कुछ दिनों पूर्व भी जियापानी गांव के आगे दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर लालपुल के पास रात के अंधेरे में पत्थर लगाया गया था लेकिन वाहन चालकों की सूझ-बुझ से लुटेरों को नाकामी ही हांथ लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement