30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सदी से हो रही खेतौरी टोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में पूजा

बासुकिनाथ : जरमुंडी नीचे बाजार खेतौरी टोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का इतिहास तकरीबन तीन सौ साल पुराना है. यहां पहले खपरैल का छत व मिट्टी का दीवार का मंदिर हुआ करता था. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के खरवा गांव स्थित मां के मंदिर से मां दुर्गा का कलश लाकर यहां प्राण-प्रतिष्ठा की गयी […]

बासुकिनाथ : जरमुंडी नीचे बाजार खेतौरी टोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का इतिहास तकरीबन तीन सौ साल पुराना है. यहां पहले खपरैल का छत व मिट्टी का दीवार का मंदिर हुआ करता था. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के खरवा गांव स्थित मां के मंदिर से मां दुर्गा का कलश लाकर यहां प्राण-प्रतिष्ठा की गयी थी,

तभी से ही इस मंदिर में भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रहती है. तकरीबन 1977-78 में ग्रामीणों के सकारात्मक प्रयास से पक्के मंदिर का निर्माण कराया गया है. नवमी के दिन सैकड़ों की तदाद में बकरे की बलि दी जाती है. वहीं दशमी के दिन यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर में 22 मौजा के करीब 50 गांवों के लोगों द्वारा माता दुर्गा की भव्य पूजा-अर्चना की जाती है. इस मंदिर में चैत के महीना में भी भव्य काली पूजा भी आयोजित होती है. पूजा के सफल संचालन में समिति के दर्जनों सदस्य लगे हुए हैं.

बासुकिनाथ दुर्गा मंदिर का भी इतिहास बहुत पुराना है : इसी तरह बासुकिनाथ दुर्गा मंदिर का भी इतिहास बहुत पुराना है. तत्कालीन हंडवा इस्टेट की रानी केशो देवी द्वारा पति राजा उदित नारायण सिंह की पुण्य स्मृति में यह मंदिर बनवाया गया था. लेकिन देख-रेख के अभाव में यह जीर्ण-शीर्ण हो गया था. यहां के ग्रामीणों के प्रयास से कोलकाता के एक व्यवसायी द्वारा मंदिर पुर्ननिर्माण कराकर इसे ग्रेनाइट, टाइल्स व मार्बल से भव्य रूप दिया गया है.
प्रखंड के हरिपुर, सहारा, तालझारी, नोनीहाट व रायकिनारी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में माता की पूजा धूमधाम से की जा रही है. चहुंओर वैदिक मंत्रोच्चारण, दुर्गासप्तशती पाठ, भक्तों की भीड़ व भक्तिरस रूपी मधुर संगीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गामंडप में आस्था व समर्पण की भावना का अनूठा संगम दिख रहा है. ढोल-नगाढ़ों के बीच भक्त उत्सवी माहौल मेंं रंग चुका है. प्रखंड के विभिन्न पूजा समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए अनेकों व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें