बासुकिनाथ, दुमकाः जरमुंडी थानांतर्गत कल्हाकुड़ गांव के समीप गुरुवार को जोरिया किनारे खुर्दबेलगुमा निवासी युवक रामचंद्र मरांडी (26 वर्ष) का शव मिला. रामचंद्र नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद सुमन हेंब्रम का वह पति था. सुमन ने पुलिस में लिखित शिकायत कर दुर्गी मुमरू पर षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या कराने का आरोप लगाया है. कहा दुर्गी मुमरू उसके पति के साथ शादी करना चाहती थी.
इनकार करने पर षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या करा दी गयी. उसके पति को किसी धारदार चाकू से गले को निर्ममता पूर्वक काटा और शव को जोरिया किनारे डंगाल में फेंक दिया था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप यादव, एएसआइ सहदेव राय, गुप्तेश्वर तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे. युवक के शव के बगल में उसका डिस्कवर मोटरसाइकिल रखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि युवक को पहले गले में नाइलोन की रस्सी बांध कर मारा होगा फिर किसी धारदार हथियार से उसके गले को रेत कर काट दिया गया. शव के बगल से नाइलोन की रस्सी भी मिला है. खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी.
पूर्व वार्ड पार्षद सुमन हेंब्रम ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि उसके पति की हत्या की गयी है. बुधवार को उसे उसका मैके चोरखेदा पंचायत के डुमरिया गांव में छोड़कर उसका पति निकला था. भादवि की धारा 302, 120बी व 341 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने युवक के लाश पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू लाहा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा मृतक के परिजनों के शोक संवेदना व्यक्त किया.