मिहिजाम : चितरंजन रेलइंजन कारखाना के राजभाषा विभाग द्वारा को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन स्थानीय बधवार हॉल में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिरेेका महाप्रबंधक सीपी तायल व वरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार ने स्वागत भाषण किया.
साथ ही एकत्रित हुए सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का अभिनंदन किया. सीपी तायल ने राजभाषा विभाग द्वारा इस पखवाड़े के आयोजन पर राजभाषा विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की. कहा : कार्यालय की भाषा के रूप में राजभाषा हिन्दी को पूर्णत: अपनाने की आवश्यकता है. हमारा संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व भी है कि इसे स्वत:
अपनाये. समापन समारोह के अवसर पर एक काव्य पाठ पर वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया. इसके उपरांत चिरेका सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर सीपी तायल ने चिरेका राजभाषा सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया. महाप्रबंधक ने राजभाषा विभाग को 25000 रु के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की.