दुमका : वसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान व विद्या की देवी सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से की गयी. विभिन्न शिक्षण संस्थान, विद्यालय व क्लबों द्वारा आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर उत्साह व भक्ति के साथ आराधना की गयी.
एसपी कॉलेज, एसपी महिला कॉलेज, बाल भारती, सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय, दी हेराल्ड, टैगोर इंगलिश स्कूल, एसएस विद्या विहार, संत थॉमस इंग्लिश स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, माइक्रो लिंक एजुकेशन, भारती कंप्यूटर सेंटर आदि संस्थानों में बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला. रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों की भीड़ से जगह-जगह मेले सा नजारा दिखा.
सरैयाहाट : प्रखंड में सरस्वती पूजा शिक्षण संस्थान सहित कई स्थलों पर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, इंदिरा ज्ञान मंदिर, आजाद हिंद पब्लिक स्कूल, आनंद मार्ग, प्रोग्रेसिव व यूनिक कोचिंग इत्यादि शिक्षण संस्थान के अलावा कई धार्मिक स्थल व मुख्य जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
वहीं कस्तूरबा, यूनिक व प्रोग्रेसिव कोचिंग सेंटर में सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लाल पोखरा में विद्यार्थी संघ ने ट्रेन का रुप देते हुए पंडाल तैयार किया था. जबकि टीन बाजार-के वट पाड़ा में बांस से बना आकर्षक पंडाल बनाया था, जो बंबू क्राफ्ट का उदाहरण था. इस पंडाल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया था.