28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद खाने से बीमार ग्रामीण भरती

दलाही : विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने के बाद छोटा चपुरिया, बेदियाचक, गोलपुर एवं गुदलिया के लोग बीमार पड़ गये . जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के आश्रम मोड़ के एक गैराज में विश्वकर्मा पूजा में प्रसाद का वितरण किया गया. जिस-जिस लोगों ने उस प्रसाद को खाया सभी लोग शाम तक उल्टी और दस्त […]

दलाही : विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने के बाद छोटा चपुरिया, बेदियाचक, गोलपुर एवं गुदलिया के लोग बीमार पड़ गये . जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के आश्रम मोड़ के एक गैराज में विश्वकर्मा पूजा में प्रसाद का वितरण किया गया. जिस-जिस लोगों ने उस प्रसाद को खाया सभी लोग शाम तक उल्टी और दस्त के शिकार हो गये.

कई लोगों को तो अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा. पीड़ित मोहित दास ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने के बाद से ही तबीयत खराब हो गयी है, पहले दस्त और फिर उल्टी होना शुरू हुआ. दिनेश मरांडी ने बताया कि 17 सितंबर की शाम से ही उल्टी होना शुरू हो गया. परिवार में मेरी पत्नी और पुत्र इस रोग से आक्रांत थे. एक निजी क्लिनिक में इलाज करने के बाद हालात में सुधार आया है. रासो सोरेन ने बताया कि बेदियाचक गांव के लोग कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हो गए हैं. अनिता दास, तनु दास, राहुल दास, आकश दास का ईलाज निजी व्यवस्था से घर पर ही चल रहा है.

खुद भी बीमार पड़े गैराज मालिक
आश्रम मोड़ में गैराज चलाने वाले सुभाष पंडित खुद और उसका परिवार भी प्रसाद खाने से बीमार पड़ गये हैं. उसके परिवार में उसकी पत्नी, पुत्र सत्यजीत पंडित और सत्यजीत की पत्नी भी प्रसाद खाने के बाद बीमार पड़ गये थे. उनका ईलाज एक निजी क्लिनीक में चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें