24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी थाना प्रभारी व एएसआइ के खिलाफ पीसीआर दर्ज

दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना के सरडीहा निवासी बालेश्वर खिरहर ने मारपीट कर पैर तोड़ने के मामले करे लेकर बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में जरमुण्डी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ मनोज कुमार मिश्रा व अज्ञात पुलिस कर्मी के विरुद्ध पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी. पीसीआर भादवि की […]

दुमका कोर्ट : जरमुंडी थाना के सरडीहा निवासी बालेश्वर खिरहर ने मारपीट कर पैर तोड़ने के मामले करे लेकर बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में जरमुण्डी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ मनोज कुमार मिश्रा व अज्ञात पुलिस कर्मी के विरुद्ध पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी.

पीसीआर भादवि की धारा 166, 307, 323, 327, 379, 461 व 34 के तहत दाखिल किया गया है. जख्मी हालत में बालेश्वर खिररहर न्यायालय में उपस्थित होकर न्यायालय को बताया कि 14 सितंबर के रात 11 बजे अपने होटल के बाहर खड़ा था. घर जाने की तैयारी कर रहा था. दुकान का पैसा जेब में रखा था. उसी समय मनोज मिश्रा आया और पकड़ कर डंडा से पैर में मारने लगा. मनोज ठाकुर के हाथ में रड था. दोनों ने मिलकर मारा और पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया.
जरमुंडी थाना प्रभारी व एएसआइ..
.
मनोज ठाकुर गाड़ी में चेहरे पर फैट से मार और गाली देते हुए बोला कि पुलिस से खाने का पैसा मांगता है. जेब फाड़ कर उसमे रखा 9 हजार रुपये निकाल लिया. गाड़ी से थाना ले जाकर हाजत में बंद कर दिया. पुलिस वालों के कहने पर इलाज के लिए जरमुंडी अस्पताल भेजा. इलाज के बाद फिर हाजत में बंद करके रात भर हाजत में रखा. सुबह हाजत से निकालकर जबरन लिखा लिया कि सही सलामत जा रहा है. दामाद के साथ घर गया और देवघर में अपना इलाज कराया. दाहिना पैर टुटा हुआ और बायां पैर में जख्म के उपर पट्टी बंधा हुआ है. न्यायालय ने परिवादी बालेश्वर खिरहर का बयान दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी ने मनोज मिश्रा को ससपेंड कर दिया है.
लाइन होटल के मालिक बालेश्वर खिरहर के साथ पिटाई का मामला
होटल मालिक ने न्यायालय से लगायी न्याय की गुहार
एसपी ने किया मनोज कुमार मिश्रा को निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें