Advertisement
छात्रों को घर से ही नशामुक्ति का अभियान चलाने का आह्वान
घर में रसायनमुक्त किचेन गार्डन लगाने की अपील रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री काॅलेज रानीश्वर में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ अब्दुल रइस खान की अध्यक्षता में नशामुक्त रानीश्वर तथा जल, जंगल, माटी व बेटी बचाओ तथा जैविक खेती विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का आयोजन नवधान्या, नयी दिल्ली, मानवी, परिवर्तन सोसाइटी के संयुक्त […]
घर में रसायनमुक्त किचेन गार्डन लगाने की अपील
रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री काॅलेज रानीश्वर में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ अब्दुल रइस खान की अध्यक्षता में नशामुक्त रानीश्वर तथा जल, जंगल, माटी व बेटी बचाओ तथा जैविक खेती विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का आयोजन नवधान्या, नयी दिल्ली, मानवी, परिवर्तन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया़ कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित कर प्राचार्य डॉ खान ने कहा कि रानीश्वर को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए काॅलेज की ओर से संकल्प लिया गया है़
नशा मुक्ति के लिए सभी छात्र-छात्राओं को उनके घर से ही शुरुआत करने की अपील की गयी है़ डॉ खान ने छात्रों को उनके घर में रसायनमुक्त किचेन गार्डेन लगाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि काॅलेज की ओर से प्रतिवर्ष कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन कर धन इकट्ठा किया जाता है़ मानवी के अन्नु ने बेटी बचाओ पर बल देते हुए कहा कि बच्चियों की लैंगिक अनुपात तेजी से घट रही है़ जल जंगल, माटी, बेटी बचाना हमारा कर्तव्य है़
स्वर्ण सिंह ने जल संसाधन पर बल दिया़ नलिनीकांत ने नशा मुक्त रानीश्वर एंव जैविक खेती की प्रसार पर बल दिया़ उन्होंने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाया डाला़ कार्यशाला को दुष्यंत कुमार व ओंकार मिश्र ने भी संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement