कई केंद्रों में नहीं थी सामान्य प्रसव की सुविधा
Advertisement
नदारद मिले चिकित्सक व कर्मी, व्यवस्था लचर
कई केंद्रों में नहीं थी सामान्य प्रसव की सुविधा दुमका : जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने मंगलवार को मसलिया एवं जामा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में न सिर्फ खामियां पायी, बल्कि चिकित्सक से लेकर कर्मचारी तक को नदारद पाया. बेदिया में स्वास्थ्य केंद्र […]
दुमका : जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने मंगलवार को मसलिया एवं जामा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में न सिर्फ खामियां पायी, बल्कि चिकित्सक से लेकर कर्मचारी तक को नदारद पाया. बेदिया में स्वास्थ्य केंद्र ही बंद पाया गया. डॉ साहा द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र कुसुमघाटरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया का निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण के उपरांत मसलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कुसुमघाटा एवं मोहनपुर में कर्मचारियों के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कुसुमघाटा में सामान्य प्रसव एक सप्ताह के अंदर बहाल करने का आदेश दिया गया. मोहनपुर में स्वास्थ्य करार्यकर्ता चांद सोरेन बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. दवा की सूची कुसुमघाटा की तरह यहां भी प्रदर्शित नहीं थी.
मसलिया सीएचसी में डॉ कुणाल पांडेय अवकाश के बाद से अनुपस्थित पाये गसये. डॉ सन्नी 1 दिसंबर 2015 को योगदान करने के बाद महज 19 दिनों की सेवा देकर बिना किसी सूचना के अब तक अनुपस्थित थे. वहीं डॉ प्रवीण भी बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं. यहां ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का आदेश दिया गया. बेदिया में तैनात दोनो एएनएम कुष्ठ रोगी खोज अभियान में लगी पायी गयी, जिससे केंद्र बंद पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement