कार्यक्रम में उपस्थित वीसी एवं प्रोवीसी व उपस्थित छात्राएं.
दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वीसी डॉ कमर अहसन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा एवं डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा उपस्थित रहे.
अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने गीत से अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ गगन कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे. वहां से निकलने के बाद वीसी ने हाल ही में शिफ्ट हुए विभागों का निरीक्षण किया. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में सेमेस्टर टू के वर्ग संचालित नहीं होने पर वीसी ने स्पष्टीकरण का निर्देश भी दिया.