28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु का स्थान समाज में सर्वोपरि

शिक्षक िदवस. राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का आयोजन, अतिथि ने कहा दुमका : छात्र चेतना संगठन द्वारा स्थानीय जन पुस्तकालय में राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे दास एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा मौजूद थे. समारोह में संगठन द्वारा […]

शिक्षक िदवस. राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का आयोजन, अतिथि ने कहा

दुमका : छात्र चेतना संगठन द्वारा स्थानीय जन पुस्तकालय में राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे दास एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा मौजूद थे. समारोह में संगठन द्वारा प्रो डॉ वाइपी राय, डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ गगन ठाकुर, डॉ टीपी सिंह, डॉ अमरनाथ झा, डॉ अजय सिन्हा, प्रो अंजुला मुर्मू, अजय कुमार गुप्ता एवं अनंत लाल खिरहर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
डॉ जे दास ने कहा कि छात्र नियमित वर्ग करें. इसका दीर्घकालीन लाभ एवं शिक्षकों का अनुभव उन्हें प्राप्त होगा. डॉ सुरेंद्र झा ने कहा कि गुरु का स्थान समाज में सर्वोपरि है. गुरु का भी दायित्व है कि वह अपने शिष्य को अच्छाई-बुराई के बारे में बताये. वह ज्ञान दे, जिससे उनके अंदर अच्छी सोंच विकसित हो. उन्होंने व्यवस्था की बुराइयों की पहचान कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करने का आह‍्वान किया.
मौके पर संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद कश्यप, सचिव अभिषेक सिंह, संप प्रभारी राजीव मिश्रा, नगर प्रमुख असरफ कमाल, महासचिव निशांत मिश्रा, मो आबू, विशाल सिंह, माधुरी झा, निशा सिंह, कोमल सिंह, सुप्रिया ओझज्ञ, संजीत पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें