दुमका : सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ उदय प्रताप सिंह का निधन हो गया. उन्होंने पटना में शनिवार को अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके पुत्र डॉ अजय प्रताप सिंह बीएचयू में इतिहास के प्रोफेसर हैं.
डॉ सिंह इस विश्वविद्यालय में 1998 से 2001 तक वीसी थे. उनके निधन की खबर सुनकर विश्वविश्वालय प्रशाल में कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी तथा दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
विवि पदाधिकारियों ने बारी-बारी से इस विश्वविद्यालय के विकास में उनके योगदानों को याद किया. शोकसभा में प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, कुलानुशासक डा मो शमशादुल्लाह, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार सोरेन, स्नातकोत्तर केंद्र के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-कर्मचारी आदि मौजूद थे.
स्कमूटा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर ने कहा कि वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ विवि शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे. स्कमूस्टा के महासचिव डॉ हसमत अली, 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा, महासचिव डॉ एसके सिंह आदि ने भी प्रो यूपी सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है.