ऑडिट में 29.67 लाख रुपये का नहीं दिया हिसाब, हो गया फरार
Advertisement
आजाद कैरिंग के शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
ऑडिट में 29.67 लाख रुपये का नहीं दिया हिसाब, हो गया फरार दुमका : शहर के गिलानपाड़ा में श्री आजाद कैरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्थानीय ब्रांच के मुख्य प्रबंधक नारायण प्रसाद के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर कंपनी के मुख्य निदेशक आशीष टेकरीवाल ने नगर थाना में भादवि की धारा 420 एवं […]
दुमका : शहर के गिलानपाड़ा में श्री आजाद कैरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्थानीय ब्रांच के मुख्य प्रबंधक नारायण प्रसाद के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर कंपनी के मुख्य निदेशक आशीष टेकरीवाल ने नगर थाना में भादवि की धारा 420 एवं 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. नारायण प्रसाद जोशी राजस्थान चुरू के निवासी हैं.
जबकि उक्त कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-कौशांबी में है. प्राथमिकी के अनुसार 27 जुलाई को कंपनी के प्रधान कार्यालय का आॅडिट करने पर शाखा के मुख्य प्रबंधक नारायण प्रसाद जोशी द्वारा 29 लाख 67 हजार 136 रुपये का कोई हिसाब नहीं दिखाया गया. ऑडिट के क्रम में पाया गया कि ज्यादा माल की डिलेवरी की गयी, जो ट्रांसपोर्ट कंपनी के नियम के विरुद्ध था. 53 लाख 45 हजार 283 रुपये बकाया पाया गया.
जिसमें से व्यपारियों के यहां नारायण ने 21.06 लाख रुपये का बकाया दिखाया. शेष राशि का भी कोई हिसाब नहीं दिया गया. 28 जुलाई की रात को कार्यालय बंद होने के बाद पता चला कि श्री जोशी व्यापारियों से बकाया रकम निजी खाते में डालने की बात कहकर कुछ व्यापारियों से बकाया रकम निजी खाते में डलवा दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement