रोष. एसपीटी-सीएनटी में संशोधन के प्रस्ताव के खिलाफ विपक्ष का विरोध
Advertisement
जलाया सीएम का पुतला
रोष. एसपीटी-सीएनटी में संशोधन के प्रस्ताव के खिलाफ विपक्ष का विरोध दुमका : राज्य सरकार द्वारा एसपीटी और सीएनटी एक्ट में संशोधन को लेकर किये जा रहे प्रयासों पर झारखंड मुक्ति मोरचा, झारखंड विकास मोरचा एवं मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने विरोध जताया है. गुरुवार को इन तीनों दलों ने बारी-बारी से राज्य के मुख्यमंत्री का […]
दुमका : राज्य सरकार द्वारा एसपीटी और सीएनटी एक्ट में संशोधन को लेकर किये जा रहे प्रयासों पर झारखंड मुक्ति मोरचा, झारखंड विकास मोरचा एवं मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने विरोध जताया है. गुरुवार को इन तीनों दलों ने बारी-बारी से राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. नेताओं ने कहा कि भाजपा की मंशा राज्य से झारखंडियों को उजाड़ने की है. लोगों को उजाड़ कर उद्योगपतियों को वह सीधा लाभ पहुंचाना चाहती है. झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि सरकार नहीं चेतेगी, तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव शिव कुमार बास्की, प्रीतम साह, सुशील दूबे, नर्मिला टुडू, शबनम खातून, रवि यादव, नेपु सिंह, कयुम अंसारी, विजय मल्लाह आदि मौजूद थे.
जेवीएम ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सीएम रघुवर दास का पुतला दहन वीर कुंवर सिंह चौक पर किया. केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने कहा कि सरकार काॅरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है. पुतला दहन में जेवीएम की ओर से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, छोटू मुर्मू, विवेकानंद राय, मार्था हांसदा, मीना मुर्मू, जमील अख्तर, मो टिंकु, लक्ष्मण पंडित, द्वारिका साह, श्यामदेव हेंब्रम, मोहममद जाहिर, निर्मल हाजरा, विपीन मुर्मू, एम हांसदा, संजय हांसदा, संजीव मुर्मू, प्रवीण सिंह, सुभाष मरांडी, विजय ठाकुर, मो हारुण आदि मौजूद थे. माकपा की ओर से पोखरा चौक में किये गये पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव एहतेशाम अहमद, रसदा टुडू, देवी सिंह पहाड़िया, विरंची मोहली, मोईन अंसारी, सिद्दीक अंसारी, संतोष वर्मा, देवनारायण सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement