24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आॅपरेशन मुस्कान तहत छह बच्चे मुक्त

कार्रवाई. शहर के विभिन्न होटलों, गैराज सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों में हुई छापेमारी दुमका : ऑपरेशन मुस्कान 3 के तहत बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में गठित धावा दल के द्वारा बुधवार को दुमका नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल, गैराज सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों में छापा मार कर 6 बच्चों […]

कार्रवाई. शहर के विभिन्न होटलों, गैराज सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों में हुई छापेमारी
दुमका : ऑपरेशन मुस्कान 3 के तहत बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में गठित धावा दल के द्वारा बुधवार को दुमका नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल, गैराज सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों में छापा मार कर 6 बच्चों को बरामद किया गया. अभी सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. अध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि अपने घर, प्रतिष्ठान आदि जगहों पर बालकों से काम न करायें. यह कानूनन जुर्म है. इसमें अर्थ दंड के साथ दो से तीन वर्ष तक सजा का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जिला को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए अभियान जारी रहेगा.
छापामारी में शहर के नारायणी मिष्ठान, रुचिका स्वीट्स, बाबा खैनी के कारखाना सहित कई दुकानों व गैरेजों से बालक बरामद किये गए है. वहीं धावा दल में सीडब्लूसी सदस्य सिकंदर मंडल, नूतन बाला, शकुंतला दुबे, सदर पुलिस इंस्पेक्टर सह एसजेपीओ विवेकानंद, डीसीपीओ प्रकाश चंद्र, पीओएनआइसी रंजू कुमारी सहित कई पुलिस शामिल थे.
इधर बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने बुधवार पूर्वाह्न में नगर थाना इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी द्वारा समिति के समक्ष बालिका सोनामुनी (काल्पनिक नाम) को प्रस्तुत कराया गया. उक्त बालिका के माता पिता जेल में रहने के कारण कुछ महीनों से बालिका अपने मौसा मौसी के साथ रह रही थी. वहां बच्चे को प्रताड़ित किया जा रहा था. बालिका गुरुवार सुबह दूध लाने निकली थी और भटक गयी थी.
शिवपहाड़ के युवक लक्ष्मी दास बच्ची को रोते हुए अपने घर के पास देखा तो लोक सेवा से प्रेरित होकर उसने पहले बच्ची को खाना खिलाया तत्पश्चात बच्ची को नगर थाना को सुपुर्द कर दिया. उक्त बालिका अपने मौसी के साथ नहीं जाना चाहती थी. बैंच आॅफ मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए तत्काल बालिका को ऑफ्टर केयर होम में रखा गया है. बालिका के देखभाल व संरक्षण की व्यवस्था अब समिति करेगी. सुनवाई में चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें