बासुकिनाथ : जरमुंडी मुख्य बाजार स्थित एसबीआइ के समीप वुधवार को बिजली पोल से विद्युत तार टूट कर नीचे गिर गया. ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत विद्युत विभाग ते विद्युत आपूर्ति बंद कराकर बिजली तार को ठीक कराया. समाजिक कार्यकर्ता श्यामाकांत पत्रलेख, वीरेंद्र गण, प्रदीप मंडल आदि ने बताया कि सावन में तार टूट कर गिरना विभागीय उदासीनता एवं मरम्मत कार्य में गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है.
बादल गण ने बताया कि सावन से पहले दो माह विद्युत आपूर्ति बाधित केवल इसलिए रहा कि बिजली पोल में मरम्मत कार्य चल रहा था. जब तार टूट कर जगह-जगह गिर रहा है तो मरम्मत की व्यवस्था कितनी दुरूस्त की गयी यह जांच का विषय है. खैर जो भी हो सावन में 24 घंटा विद्युत आपूर्ति बहाल कराना विभाग का नैतिक दायित्व बनता है.