संशय. मकसद खनन कार्य या कुछ और पुलिस नहीं कर सकी खुलासा
Advertisement
जब्त ट्रक में था विस्फोटक का जखीरा
संशय. मकसद खनन कार्य या कुछ और पुलिस नहीं कर सकी खुलासा 37,500 डेटोनेटर व 41,200 जिलेटिन बरामद एक्सप्लोसिव महाराष्ट्र व गोमिया की एक प्राइवेट कंपनी में है बना काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड पुलिया के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रक से 37,500 डेटोनेटर और 41,200 […]
37,500 डेटोनेटर व 41,200 जिलेटिन बरामद
एक्सप्लोसिव महाराष्ट्र व गोमिया की एक प्राइवेट कंपनी में है बना
काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड पुलिया के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रक से 37,500 डेटोनेटर और 41,200 जिलेटिन बरामद किये गये हैं. ये विस्फोटक अवैध तरीके से पाकुड़िया ले जाये जा रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीआर 02 एम-6044 नंबर के ट्रक में अवैध तरीके से 25 कार्टून इलेक्ट्रिक विस्फोटक डेटोनेटर और 206 कार्टून विस्फोटक जेल ले जाया जा रहा था.
प्रत्येक कार्टून में 1500 डेटोनेटर तथा 200 पीसी करके जिलेटिन भरे हुए थे. डेटोनेटर सीडीइटी एक्सप्लोसिव इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तालेगांव, महाराष्ट्र का बना हुआ है, जबकि जिलेटिन पावरजेल इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड गोमिया, झारखंड का बना हुआ है. जब्त किये गये ट्रक के चालक अरबिंद यादव के पास से पुलिस ने दो सिम लगे एक मोबाइल तथा 8920 रुपये नकद बरामद किया है.
खदानों में होता है ऐसे विस्फोटकों का उपयोग
ऐसे विस्फोटकों का उपयोग दुमका के शिकारीपाड़ा और पाकुड़ के विभिन्न इलाकों में चल रहे पत्थर खदानों में वैध-अवैध तरीके से धड़ल्ले से होता रहा है. इसका इस्तेमाल पिछले कुछ साल से नक्सली संगठन भी करने लगे हैं. हाल ही में दुमका पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के बसकिया पहाड़ी से नक्सलियों के कैंप से बड़ी तादाद में ऐसे ही डेटोनेटर-जिलेटिन बरामद किया था.
ड्राइवर-खलासी बिहार का रहने वाला
डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर अरबिंद यादव बिहार के शेखपुरा जिले के अरियारी का तथा खलासी गणेश कुमार बिहारशरीफ-नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पुवारी गांव का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement