दुमका : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को समाहरणालय परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो नसीमुद्दीन अंसारी ने की. जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर 13 जुलाई को केंद्रीय कमेटी द्वारा किये जाने वाले डीजी होमगार्ड मुख्यालय के घेराव को सफल बनाने पर चरचा की गयी.
इस दौरान मो अंसारी ने चट्टानी एकता प्रदर्शित करने की अपील होमगार्ड से की. उन्होंने बताया कि दुमका से घेराव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड भाग लेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग में तथा विभिन्न जगहों पर कम से कम 500 होमगार्ड को अविलंब नियुक्ति करने, छटे हुए गृहरक्षकों को अविलंब पुन: नामांकन करने, पुलिस बहाली में होमगार्ड को बगैर दौड़ के लेने और पुराने गृहरक्षकों को पेंशन मुहैया कराने आदि मांगों पर चर्चा की गयी.