पुलिस और ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को 10000 रुपये मुआवजा दिया
Advertisement
मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने आरोपित के घर से हटाया शव
पुलिस और ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को 10000 रुपये मुआवजा दिया रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत हड़वाडंगाल में मवेशी द्वारा फसल चरने के बाद हुई मारपीट और युवक की हत्या से उत्पन्न तनाव अब शांत हो गया है. पुलिस और ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को 10000 रुपये मुआवजे […]
रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत हड़वाडंगाल में मवेशी द्वारा फसल चरने के बाद हुई मारपीट और युवक की हत्या से उत्पन्न तनाव अब शांत हो गया है. पुलिस और ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को 10000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव को आरोपित के घर के पास से हटा लिया और मामला शांत हो गया. जबकि हत्यारोपित ने तो पहले ही
आत्मसमर्पण कर दिया था. हुआ यूं कि बुघलाल मरांडी के खेत में दरबारी मरांडी का मवेशी घुस गया था और उसके फसल चर गये. इस पर उन्होंने मवेशी को बांध दिया. जिससे नाराज दरबारी पहुंचा और दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. तभी दरबारी ने डंडे से उसके सिर पर दे मारा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के पिता कंकु मरांडी ने थाना में आरोपित दरबारी मरांडी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी
और उसने आत्मसर्पण कर दिया. लेकिन परिजनों ने शव के साथ आरोपित के घर में घुसकर खूब हंगामा मचाया और जान के बदले जान नहीं तो मुआवजा देने की मांग करने लगे. देर शाम तक मामला शांत नहीं हो पाया. इधर अंचलाधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने मुआवजा देने से टाल दिया. बाद में जब मामला शांत नहीं हुआ, तब थाना प्रभारी और एसआइ सोनू चौधरी आदि पुलिस कर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को 10000 रुपये मुआवजा दिया. जिसके बाद सभी शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement