रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज के हड़ताली शिक्षक व कर्मचारियों ने बुधवार को रघुनाथपुर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया तथा उपवास पर डटे रहे. आंदोलन का नेतृत्व प्राचार्य अब्दुल रइस खान ने किया.
प्रो खान ने कहा कि संबद्ध डिग्री कॉलेज कर्मी भूखे पेट रहकर छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं, पर सरकार कॉलेजकर्मियों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रही. संबद्ध डिग्री कॉलेजों को अंगीभूत करने की मांग को लेकर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं, पर सरकार केवल आश्वासन ही देती रही है.
उन्होंने कहा कि महासंघ के आह्वान पर यह धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने भी समर्थन दिया. इस अवसर पर गुरुपद स्वर्णकार, मानिक चौधरी, उदय प्रसाद सिंह, गजेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, अवर्णा राय, संतोष पत्रलेख, रीना कुमारी, रुपम कुमारी, आनंद घोष, श्यामल घोष आदि मौजूद थे.