27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूल दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक

काठीकुंड : 161वें हूल दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने काठीकुंड के डाकबंगला परिसर में एक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने की. अवसर पर 30 जून को हूल दिवस पर चांदनी चौक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल संचालन पर चरचा की गयी. जिसमें निर्णय लिया […]

काठीकुंड : 161वें हूल दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने काठीकुंड के डाकबंगला परिसर में एक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने की. अवसर पर 30 जून को हूल दिवस पर चांदनी चौक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल संचालन पर चरचा की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि हुल दिवस के दिन स्थानीय विधायक नलीन सोरेन द्वारा सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में विधायक नलीन सोरेन, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह,

जिला सचिव शिवा बास्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिसमें संगठन के विस्तार व मजबूती पर बल दिया गया और इसके लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. विधायक श्री सोरेन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रखंड के सभी गांव में पदयात्रा कर लोगों को उनके हक व अधिकार की जानकारी देने का संकल्प लेने की अपील की. साथ ही एक रुपये व एक मुट्ठी चावल के तहत अभियान चलाने का निर्देश दिया.

मौके पर जॉन सोरेन, रामरूप भगत, गौरीशंकर भगत, अब्दुल जब्बार, सनाउल अंसारी, रहमत अली, मो सकील, मनोहर अग्रवाल, इम्तियाज अंसारी, हुसैन, श्रवण भगत, सीमन टुडू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें