दुमका : छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने कुलपति से बीएड की प्रवेश परीक्षा को रद्द कर इसे नए सिरे से कराने की मांग की है. इसके लिए छात्राओं ने आवेदन भी दिया है. जिसमें इस परीक्षा को निश्चित समय में संपन्न नहीं होने अंगिभूत महाविद्यालय में अप्येरिंग छात्रों को शामिल नहीं होने देने,
तालाबंदी के कारण परीक्षा दो घंटे विलंब से शुरू हुई आदि कारणों को लेकर छात्रों ने नये सिरे से परीक्षा कराने की मांग की है. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में अनिल कुमार मरांडी, पूर्व छात्र नायक श्यामदेव हेंब्रम, ठाकुर हांसदा, राजेंद्र मुरमू, इमानुएल हेंब्रम, प्यारेलाल बेसरा आदि शामिल हैं.