दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप रेंजर एवं वनपाल पर लगा है. मसलिया हरिपुर की उक्त आदिवासी महिला ने मसलिया के वनपाल छक्कु मंडल और रेंजर एसआर चौधरी के विरुद्ध न्यायालय में पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. आरोप लगाया गया है कि […]
दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप रेंजर एवं वनपाल पर लगा है. मसलिया हरिपुर की उक्त आदिवासी महिला ने मसलिया के वनपाल छक्कु मंडल और रेंजर एसआर चौधरी के विरुद्ध न्यायालय में पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. आरोप लगाया गया है कि 26 मई को दिन में महिला पहाड़ पर अपने मवेशियों को चरा रही थी.
उसी समय सफेद पीकअप गाड़ी से 6-7 पुलिस उतरी और जंगल की ओर चली गयी़ उसी गाड़ी से वनपाल और रेंजर भी उतरे थे. दोनों को महिला पूर्व से जानती थी. आरोप लगाया है कि दोनों नशे की हालत में थे. दोनों ने मिलकर उसे झाड़ी तरफ ले गये और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वनपाल ने जान से मरने का धमकी दी. पीड़िता लौट रही थी तो रास्ते में उसका पति, ससुर एवं अन्य लोगों को उसने जानकारी दी.
वनपाल व रेंजर पर…
उनके पति उन दोनों को खोजने गये तो जबरन उसके पति को गाड़ी में बैठाकर वे लोग अपने साथ लेते गये. घटना को लेकर पीड़िता थाने गयी तो मुंशी ने आवेदन लिखा, लेकिन थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया. उससे कहा गया कि एसपी का आदेश मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. पीड़िता ने एसपी को आवेदन दिया लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. आखिरकार महिला को न्यायालय में न्याय की गुहार लगानी पड़ी. न्यायालय ने मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है.