ओले भी बरसे, यातायात बाधित होने से लोग परेशान
Advertisement
छप्पर उड़े, पेड़ गिरे आंधी-तूफान व बारिश से जनजीवन प्रभावित
ओले भी बरसे, यातायात बाधित होने से लोग परेशान मसलिया : मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे आये तेज आंधी तूफान से मसलिया में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां पहले तेज आंधी तूफान के बाद बारिश हुई और ओले भी बरसे. तेज हवा होने की वजह से मसलिया प्रखंड के दर्जनों लोगों के घरों […]
मसलिया : मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे आये तेज आंधी तूफान से मसलिया में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां पहले तेज आंधी तूफान के बाद बारिश हुई और ओले भी बरसे. तेज हवा होने की वजह से मसलिया प्रखंड के दर्जनों लोगों के घरों का छप्पर उड़ गये. वहीं सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ और उसकी टहनियां गिर गयी.
जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गोड़माला गांव में हाबू मंडल के घर की टीन की छावनी उड़ गई.छावनी के गिर जाने से हाबू मंडल की पत्नी केतुवाला मंडल के सिर में गहरी चोट लगी है़ मोहनपुर गांव में भी कई लोगों के महुआ के बड़े-बड़े पेड़ गिर गये हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. गोड़माला व मोहनपुर गांव के बीच इस आंधी से ग्यारह हजार हाईटेंशन का तार सहित बिजली का खंभा भी गिर गया है़
वज्रपात से 35 वर्षीय महिला की मौत
काठीकुंड. ठनका गिरने से प्रखंड के धुमनाही गांव के 35 वर्षीय नीलावती देवी की मौत हो गयी. वहीं उसकी पुत्र वधु रेणुका देवी बेहोश हो गयी. बेहोश रेणुका को रींची अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों बारिश के दौरान घर में ही थे कि ठनका गिरा. जिससे मौके पर ही नीलावती को मौत हो गयी. सीओ सी के दास ने बताया कि सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद मृतका के परिजनों को डेढ़ लाख रुपया मुआवजा मिलेगा. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement