24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 लैंपसों में खराब हो रहा धान उदासीनता. लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 35 प्रतिशत ही हुआ धान का क्रय

जिप के स्थायी समिति ने की बीज वितरण की समीक्षा 53000 क्विंटल धान की नहीं मिली किसानों को कीमत तीन लाख क्विंटल की जगह महज 107 क्विंटल ही हुई धान की खरीद दुमका : दुमका जिले में धान क्रय महज 35 प्रतिशत ही हो पाया. लक्ष्य था तीन लाख क्विंटल धान की खरीद करने का […]

जिप के स्थायी समिति ने की बीज वितरण की समीक्षा

53000 क्विंटल धान की नहीं मिली किसानों को कीमत
तीन लाख क्विंटल की जगह महज 107 क्विंटल ही हुई धान की खरीद
दुमका : दुमका जिले में धान क्रय महज 35 प्रतिशत ही हो पाया. लक्ष्य था तीन लाख क्विंटल धान की खरीद करने का था लेकिन धान की खरीद हुई महज 107 क्विंटल. उसमें भी अब तक केवल 54 हजार क्विंटल धान की खरीद का भुगतान किसानों को हो पाया, जबकि 53 हजार क्विंटल धान की कीमत किसानों को नहीं मिल सकी है. न ही इस धान का उठाव मीलों द्वारा किया गया है, जिससे इतनी मात्रा में धान 29 लैंपसों में पड़ा हुआ है और दिन-प्रतिदिन खराब हो रहा है.
ये बातें जिला परिषद‍ के सहकारिता संबंधित स्थायी समिति की बैठक में सामने आयी. बैठक में जिप सदस्या पूनम मुर्मू ने कहा कि व्यवस्था के तहत लैंपस द्वारा क्रय किये गये धान को राज्य खाद्य निगम को निबंधित मीलों द्वारा चावल बनवाना था और बनाये गये इस चावल को भारतीय खाद्य निगम को क्रय करना था. मामला राज्य खाद्य निगम तथा भारतीय खाद्य निगम के बीच उलझ कर रह गया है. किसान धान की कीमत के लिए लगातार लैंपसों पर दबाव बनाये हुए हैं. अब खरीफ का मौसम आ चुका है. लैम्पसों को अब खाद-बीज का वितरण करना है. लेकिन उनके लिए परेशानी यह पैदा हो गयी है कि अाखिर वे खाद-बीज का भंडारण कहां करेंगे.
8000 क्विंटल में से एक दाना भी नहीं मिला बीज
जिले में 8000 क्विंटल धान बीज की मांग सरकार से की गयी है. लेकिन उसके विरुद्ध केवल 500 क्विंटल बीज उप आवंटन आदेश ही प्राप्त हुआ है. वह भी अब तक नहीं मिला. किसान सामान्यत: रोहन नक्षत्र में ही बिचड़ा के लिए धान बीज गिराते हैं. बैठक में अविलंब धान बीज के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने का निर्देश दिया गया. इन समस्याओं के समाधान के लिए 30 मई को तथा 3 जून को बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया. 3 जून को सहकारिता, कृषि, आत्मा परियोजना, पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास विभाग के पदाधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया.
… और सड़ गया 32 बोरा चावल
शिकारीपाड़ा. पंचायत सचिवालय में वर्षों से बंद पड़े कमरे का ताला गुरुवार को तोड़वाया गया. कमरे का ताला बीडीओ अमित बेसरा की अगुआई में तोड़ा गया. ताला टूटने के बाद अंदर कमरे में 32 बोरा चावल जब्त किया गया. मौके पर मुखिया नमिता बास्की, पंसस संतोष कुमार भगत, उपमुखिया सरोज कुमार साहा व वार्ड सदस्यों की उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि कमरे से बरामद 32 बोरा चावल सड़ चुका था. जिसे पंचायत सचिव व मुखिया को सुपुर्द कर उसे जमीन में गड़वाने का निर्देश दिया गया.
कम अनाज मिलने से लाभुकों में रोष
सरैयाहाट बाजार के लाभुकों ने बुधवार को बेचू राउत स्वयं सहायता समूह के जविप्र दुकान पर कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है. 45 कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. जिसमें उक्त दुकानदार द्वारा यूनिट और निर्धारित माप से बहुत कम अनाज देने की शिकायत की है. आधार कार्ड व कभी लिस्ट में नाम नहीं रहने का बहाना बनाकर एक यूनिट में किसी को 2 किलो तो किसी को 3 किलो अनाज देता है. शिकायत करने वालों में नीलम देवी, जागेश्वरी देवी, सहोदरी देवी, अरुण यादव, चिंता देवी, पूनम देवी, गुड़िया खातून आरती देवी, मुरली साह, पुतूल देवी, रेनू देवी, संतोष हरिजन, निर्मला देवी, मनकी देवी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें