दुमका कोर्ट : शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर कुरूवा के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक पंजाब के युवक की मौत हो गई. हादसा दुमका-रामपुरहाट सड़क मार्ग में कुरूवा के पास हुआ. जहां युवक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रविंद्र सिंह के रूप में हुई है
और वह पंजाब का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविंद्र अपनी मोटरसाइकिल को कुरूवा चौक के पास खड़ा कर बगल में खड़ा हो गया, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे विरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. विरेंद्र वर्तमान में दुमका के बंदरजोड़ी में एक किराये के मकान में रहता था. वह गृह साज सज्जा का सैंपल दिखा कर लोगों से ऑर्डर लेता था और बाद में सामान सप्लाई करने का काम करता था.