24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से जायेंगे अनुसचिवीय कर्मचारी

दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के समाहरणालय संवर्ग के आह्वान पर राज्यस्तरीय संघर्ष समिति के दिशा-निर्देशों पर दुमका के भी तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. ये कर्मचारी चिरलंबित मांगों, प्रोन्नति, वेतन आदि विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे है. सोमवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर में अनुसचिवीय कर्मचारियों की एक […]

दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के समाहरणालय संवर्ग के आह्वान पर राज्यस्तरीय संघर्ष समिति के दिशा-निर्देशों पर दुमका के भी तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. ये कर्मचारी चिरलंबित मांगों, प्रोन्नति, वेतन आदि विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे है.

सोमवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर में अनुसचिवीय कर्मचारियों की एक अहम बैठक राज्याध्यक्ष कुंदन झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार के रवैये पर नाराजगी का इजहार जताया गया. सर्वसम्मति से मंगलवार से पूरी एकता प्रदर्शित कर हड़ताल में शामिल होने का एलान किया गया.

बैठक में लक्ष्मीकांत झा लोके, उपाध्यक्ष केदार साह, जिला मंत्री अरुण शर्मा, दीपक कुमार, भूदेव पंडित, पूनम साह, कात्यायनी देवी, प्रेमलाल हांसदा, चुन्नू हांसदा,कृष्ण किशोर रौशन, राजेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, प्रमोद यादव, प्रणित कुमार, प्रेम दूबे, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

लगभग 250 अनुसचिवीय कर्मी है जिले में
दुमका जिले में समाहरणालय संवर्ग के लगभग 250 कर्मचारी कार्यरत हैं. दुमका जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड एवं अंचल में भी पदस्थापित इन कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से तमाम तरह के कार्यो में असर पड़ने की संभावना है. राज्याध्यक्ष कुंदन झा ने बताया कि दुमका में एकजुटता प्रदर्शित कर अपने हक अधिकार के लिए इस आंदोलन को वे लोग सफल बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें