दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के समाहरणालय संवर्ग के आह्वान पर राज्यस्तरीय संघर्ष समिति के दिशा-निर्देशों पर दुमका के भी तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. ये कर्मचारी चिरलंबित मांगों, प्रोन्नति, वेतन आदि विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे है.
सोमवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर में अनुसचिवीय कर्मचारियों की एक अहम बैठक राज्याध्यक्ष कुंदन झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार के रवैये पर नाराजगी का इजहार जताया गया. सर्वसम्मति से मंगलवार से पूरी एकता प्रदर्शित कर हड़ताल में शामिल होने का एलान किया गया.
बैठक में लक्ष्मीकांत झा लोके, उपाध्यक्ष केदार साह, जिला मंत्री अरुण शर्मा, दीपक कुमार, भूदेव पंडित, पूनम साह, कात्यायनी देवी, प्रेमलाल हांसदा, चुन्नू हांसदा,कृष्ण किशोर रौशन, राजेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, प्रमोद यादव, प्रणित कुमार, प्रेम दूबे, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.