दुर्घटना. बासुकिनाथ से पूजा कर गोड्डा लौटने के क्रम में हुआ हादसा
Advertisement
हंसडीहा में ऑटो पलटी, आठ घायल
दुर्घटना. बासुकिनाथ से पूजा कर गोड्डा लौटने के क्रम में हुआ हादसा हंसडीहा : हंसडीहा में गुरुवार को एक ऑटो के पलटने से उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. घटना हसंडीहा गोड्ड मुख्य मार्ग पर बारीडीह के पास हुई. काफी तेज गति से जा रहा टौम्पो (जेएच 17 एच 3667) बारीडीह के पास पलट […]
हंसडीहा : हंसडीहा में गुरुवार को एक ऑटो के पलटने से उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. घटना हसंडीहा गोड्ड मुख्य मार्ग पर बारीडीह के पास हुई. काफी तेज गति से जा रहा टौम्पो (जेएच 17 एच 3667) बारीडीह के पास पलट गया. ऑटो में सवार सभी आठ लोग गोड्डा से बासुकिनाथ पूजा अर्चना के लिए आये थे. जिसके लिए टैम्पो को बसंतराय थानांतर्गत लोचनी गांव से रजिर्व किया गया था. बासुकीनाथ से पूजा अर्चना कर सभी यात्री वापस गोड्डा जा रहे थे,
तभी घटना घटी. जिसमें बसंतराय की प्रेमलता देवी, कल्पना देवी, राजेश साह, रूची कुमारी, शिवनारायण साह, मनीष साह, द्रौपदी देवी एवं बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र के कटबांध निवासी सुनील कुमार साह शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर हंसडीहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट भेज दिया. घटना में सुनील कुमार साह ने हंसडीहा थाना में तेज एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement