गलत सूचना देकर दो बार इंदिरा आवास का लाभ लेने का आरोप
Advertisement
धोखाधड़ी का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
गलत सूचना देकर दो बार इंदिरा आवास का लाभ लेने का आरोप दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर इंदिरा आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरकारी राशि का धोखाधड़ी कर दो बार योजना का लाभ लेने के आरोप में आसनबनी […]
दुमका : मुफस्सिल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर इंदिरा आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरकारी राशि का धोखाधड़ी कर दो बार योजना का लाभ लेने के आरोप में आसनबनी के मो तैमुर अंसारी को जेल भेज दिया है. राजबांध पंचायत के पंचायत सचिव कालीचरण ने मो तैमुर और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने भादवि की धारा 420, 406, 34 के तहत दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कथित तौर पर जांच के दौरान सरकारी लाभ व राशि का धोखाधड़ी किये जाने का मामला उजागर होने का आरोप लगाया गया है.
जांच में पता चला कि आसनबनी निवासी मो तैमुर अंसारी ने वर्ष 2011-12 में इंदिरा आवास (योजना संख्या 324) पास कराकर भवन निर्माण कराया था. पुन: वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास योजना (संख्या 59) अपनी पत्नी जोहर बीबी के नाम से योजना पास कराकर मकान बनवाया था. धोखाधड़ी कर अपने एवं अपनी पत्नी के नाम पर दो बार इंदिरा आवास योजना का लाभ ले लिया. सलाउद्दीन मियां, मेहबुद्दीन अंसारी और क्यूम अंसारी द्वारा भी दो बार इंदिरा आवास योजना का लाभ लेने के मामले में जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement