दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के भवन समिति की बैठक गुरुवार को वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गये. बीएसके कॉलेज बरहरवा में चहारदीवारी व मेन गेट के निर्माण के लिए राज्य सरकार से प्राप्त राशि में से 31,25,307 रुपये महाविद्यालय के विकास कोष में हस्तांरित करने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द मुहैया करवाये, ताकि राज्य सरकार से शेष राशि विमुक्त करने का आग्रह किया जा सके.
अंगीभूत कॉलेजों में शौचालय निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. दिग्घी परिसर में निर्माण होने वाली लाइब्रेरी एवं मल्टीपर्पस हॉल के लिए स्थल का भी चयन समिति द्वारा किया गया. दिग्घी में 9.46 लाख रुपये की लागत से पीपीसी पथ, वर्षा जल निकासी के लिए 5 लाख से कल्वर्ट एवं 13.55 लाख रुपये से गार्डवाल बनाने का निर्णय लिया गया. आंतरिक श्रोत से सिनेट हॉल के सामने 1.26 लाख की राशि से वायर नेट लगाया जायेगा.
1.50 लाख रुपये से आंतरिक पथ में 3 फीट की चौड़ी क्यारी एवं शेष भाग में घास लगाने का निर्णय लिया गया. कुलपति आवास में बोरवेल की निविदा कराने पर भी चर्चा हुई. साथ ही 11 लाख रुपये से वाहन शेड एवं कैंटिन निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया.