दुमका कोर्ट : नगर थाना पुलिस ने चाकू मारकर घायल करने के आरोप में जरूवाडीह के इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शनिवार की रात शराब पीने को लेकर इमरान अपने पिता से पैसे मांग रहा था. पिता द्वारा उसे पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उसी समय मंसूर नामक एक व्यक्ति छुड़ाने गया,
तो इमरान ने अपने पिता को छोड़ कर मंसूर के साथ उलझ गया. गाली-गलौज करते हुए उसने चाकू से मंसूर को पेट में वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. मामले को लेकर मंसूर के पिता मंजूर खान ने इमरान के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. माले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इमरान को रात में ही गिरफ्तार कर लिया.