पहल. कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध उपराजधानी में चलेगा जन जागरूकता अभियान
Advertisement
दुमका शहर का लिंगानुपात महज 781
पहल. कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध उपराजधानी में चलेगा जन जागरूकता अभियान लगातार लड़कियों व लड़कों के अनुपात में कमी आना सरकार का ही नहीं बल्कि प्रत्येक आम जन की जिम्मेवारी भी है कि इस दिशा में पहल करें और जागरूकता लाकर इसके अनुपात की बढ़ोतरी का प्रयास करें. दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा […]
लगातार लड़कियों व लड़कों के अनुपात में कमी आना सरकार का ही नहीं बल्कि प्रत्येक आम जन की जिम्मेवारी भी है कि इस दिशा में पहल करें और जागरूकता लाकर इसके अनुपात की बढ़ोतरी का प्रयास करें.
दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एक अहम बैठक करते हुए कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. लिंगानुपात में लगातार गिरावट राष्ट्रीय चिंता का विषय है. वर्ष 1991 में लिंगानुपात 945 था जो घटकर वर्ष 2001 में 927 तथा 2011 में 917 रह गया है.
दुमका शहरी क्षेत्र में लिंगानुपात महज 781 है. यह और भी चिंता का विषय है. डीसी ने कहा कि लिंगानुपात में लगातार गिरावट समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव को दर्शाता है. बालिकाओं के अस्तित्व को बचाने उनके संरक्षण एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिये सबके साझे एवं समन्वित प्रयास की आवश्यकता है. इसी के मद्देनजर जिला में 25 अप्रैल से 7 मई तक कन्या भ्रूण हत्या रोको और बेटी बचाओ अभियान चलाया जायेगा.
बढ़-चढ़कर भाग लें छात्र-छात्राएं : उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतियोगिता के तीन स्तर के होंगे. पहला महाविद्यालय, दूसरा उच्च विद्यालय एवं तीसरा मध्य विद्यालय स्तर पर. प्रतियोगिता में सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालय/विद्यालय भाग ले सकेंगे. उन्होंने अपील की कि छात्र-छात्राएं इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें. बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, एसीएमओ डॉ पी टेटे, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह, एडीपीओ पीयूष कुमार, डीपीएम रािकेश आनंद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement