दुमका कोर्ट : शहर के बांधपाड़ा का एक व्यक्ति अपनी पत्नी द्वारा ज्यादा भाग खाने से मना करने पर घर से भाग गया. मामले को लेकर उसकी पत्नी माला देवी ने नगर थाना में अपने पति के लापता होने का सनहा दर्ज करायी है. जिसमें उसने अपने पति सुबोध चौरसिया के लापता होने की शिकायत की है. माला देवी के अनुसार उसके पति का टीन बाजार में स्टेशनरी की दुकान है. 25 फरवरी को वह अपने पति से बोली कि ज्यादा भांग क्यों खाते हैं
और दुकान क्यों नहीं जाते हैं? बस भांग खाने की बात बोलने पर सुबोध चौरसिया गुस्से में आ गये और शाम को घर से 15 हजार रुपये लेकर बाजार निकले. फिर रात में घर वापस लौटकर नहीं आये तो घर वालों ने सुबह होने पर खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने बाद जब सुबोध चौरसिया का कहीं कोई पता नहीं चला तो उसने नगर थाना में लापता होने सनहा दर्ज कराया गया.