बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड परिसर स्थित आत्मा सभागार में अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने किसानों को सुखाड़ राहत मुआवजा देने एवं आंकड़ा संग्रह हेतु कृषक मित्रों के साथ बैठक की. वीएलडब्ल्यू एवं कृषक मित्र द्वारा सुखाड़ राहत के लिए तैयार सूची का सत्यापन करने तथा छूटे हुए किसानों को मुआवजा देने के लिए विहित प्रपत्र में आगामी 28 मार्च सोमवार तक हर हाल में सूची तैयार कर कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया.
सीओ ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह को आवश्यक निर्देश दिये. सभी पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की. अंचलाधिकारी ने प्रखंड अंतर्गत एक भी गांव का एक भी किसान इस योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे इसके लिए कृषक मित्रों को आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड के 27 पंचायत के 526 गांवों के चयनित किसानों को सुखाड़ राहत देने हेतु किसानों की सूची तैयार की जा रही है. मौके पर कृषक मित्र संतोकी राय, अशोक ठाकुर, गोपाल यादव, वीएलडब्ल्यू आदि मौजूद थे.