सरैयाहाट : जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को समर्पण भाव से अपने अनुसार आकृति तैयार करता है. उसी प्रकार शिक्षक को चाहिए कि वे अपने स्कूली बच्चों को समर्पण भाव से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रौशन कर सके. उक्त बातें श्रम मंत्री राज पलिवार ने प्रखंड के धौनी गांव में कही. वे इन्द्रप्रस्थ आश्रम के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंत्री श्री पलिवार ने समारोह का उदघाटन किया और कहा कि आज बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की जरूरत पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि देश का भविष्य स्कूलों में बसता है. अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों से भारत को फिर से एक बार विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. समारोह के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष नीलकंठ पाठक, संचालक निर्मल पाठक, बीडीओ गौतम कुमार, डॉ असीम कुमार दास, महेश्वर राणा, सत्यनारायण यादव, शंभु दत्ता आदि मौजूद थे.