दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ किया जाम
Advertisement
रोष. वन विभाग की कार्रवाई से लकड़ी कारोबारी आक्रोशित
दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ किया जाम गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से क्षुब्ध जलावन के लिए लकड़ी बेचकर गुजारा करने वाले कुछ कारोबारियों ने शनिवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को दुर्गापुर के पास जाम कर दिया. शनिवार के दिन साप्ताहिक हाट की वजह से भीड़-भाड़ के […]
गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से क्षुब्ध जलावन के लिए लकड़ी बेचकर गुजारा करने वाले कुछ कारोबारियों ने शनिवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को दुर्गापुर के पास जाम कर दिया. शनिवार के दिन साप्ताहिक हाट की वजह से भीड़-भाड़ के कारण सड़क पर वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारे लग गयी थी. यात्रियों को तीखी धूप में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 10 बजे से शाम चार बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में जाम की खबर मिलने पर पहुंचे विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
लकड़ी कारोबारियों का कहना था कि इस क्षेत्र में रोजगार का अभाव है. लिहाजा वे मजबूरीवश जलावन के लिए लकड़ी काटकर बेचने का धंधा करते हैं. सिंचाई की भी व्यवस्था नही है कि वे साल में एक से अधिक फसल उगाकर जीवन यापन कर सके. इन्होंने कहा कि अब लकड़ी बेचने पर भी आफत आ गयी है. ऐसे में फिर से उन्हें बंगाल पलायन करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement