फैक्ट्री संचालक फरार मकान मालिक हिरासत में, हो रही पूछताछ
Advertisement
चिकनियां में बनाया जा रहा था नकली डाबर लाल मंजन
फैक्ट्री संचालक फरार मकान मालिक हिरासत में, हो रही पूछताछ जामा : जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनियां पंचायत के चांदनी चौक में नकली डाबर लाल मंजन बनाया जा रहा था. पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर जिस मकान में फर्जी तरीके से फैक्ट्री चल रहा था, उसके मकान मालिक को हिरासत में लिया है. जबकि […]
जामा : जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनियां पंचायत के चांदनी चौक में नकली डाबर लाल मंजन बनाया जा रहा था. पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर जिस मकान में फर्जी तरीके से फैक्ट्री चल रहा था, उसके मकान मालिक को हिरासत में लिया है. जबकि फैक्ट्री चलाने वाला तथा मंजन बनाने वाला पुलिस के हाथ से बच निकलने में कामयाब रहा.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 60 ग्राम और 15 ग्राम मंजन का एक बोरा डब्बा और दो कार्टून बरामद किया है. साथ ही दंत मंजन बनाने की सामग्री भी बरामद की है. पुलिस मकान मालिक विश्वनाथ भंडारी से पूछताछ कर रही है.
कई राज से उठेगा परदा !
पुलिस की माने तो मामले को लेकर पूछताछ में मकान मालिक कई राज उगल सकते हैं. मसलन ये फैक्ट्री कब से यहां चल रही है ? कौन-कौन लोग इसमें सम्मलित हैं और इसकी जानकारी थी या नहीं. अगर थी भी तो पुलिस को क्यों इतला नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement