एक मुट्ठी चावल, एक रुपया कार्यक्रम के तहत पदयात्रा 15 मार्च से
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा जनसमस्याओं व छात्र हित को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कार्यकर्ता 27 फरवरी को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेगें. झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को खिजुरिया स्थित आवास में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने की. बैठक में मोरचा के जिला समिति द्वारा 27 फरवरी को प्रदर्शन करने तथा चार मार्च को छात्र युवा मोरचा के बैनर तले छात्र हित व उनकी समस्याओं को लेकर डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है.
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक मुट्ठी चावल, एक रूपये कार्यक्रम का शुभारंभ 15 मार्च से किया जायेगा. इन कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सभी ईकाईयों की बैठक की जायेगी. बैठक में सचिव शिव कुमार बास्की, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष क्युम अंसारी, रामवदन मरांडी, शिवलाल मरांडी, देवलाल बेसरा, चुंडा हेंब्रम, नईमुद्दीन अंसारी, नकुल साहा, वासुदेव टुडू, नगर अध्यक्ष रवि यादव, प्रखंड सचिव सुरेंद्र यादव, असित वरण गोलदार, सोहराव अंसारी, स्टेफन मरांडी, उपाध्यक्ष पटवारी सोरेन, विश्वनाथ राय, गौरीशंकर मंडल, सीताराम मिस्त्री, केंद्रीय समिति सदस्य निर्मला टुडू, निशित वरण गोलदार, दिलीप हेंब्रम, सुरेश सोरेन, सोनेलाल हेंब्रम, सुशील दुबे, अशोक कुमार, रखीशल मुरमू, दुर्गा मुरमू, सिराज अंसारी, मनभरण राय, विजय मल्लाह आदि मौजूद थे.