शिकारीपाड़ा : पिनरगड़िया गांव में देर रात अपराधियों ने दो डंपरों को आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों डंपरों को आंशिक क्षति हुई है. यह घटना 10 फरवरी की देर रात की है. घटना को लेकर मुर्सेद उर्फ छोटू अंसारी ने नजू अंसारी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मुर्सेद अंसारी ने बताया है कि औरंगाबाद के सौरभ सिंह का दो डंपर (बीआर 26 जी 6882) व (बीआर 26 जी 5954) उसकी देखरेख में चल रहा था.
10 फरवरी को वह अपने चचेरे भाई की शादी में शरीक होने हल्दी गोपालपुर परिवार सहित गया था. जाने के समय उसने दोनों डंपर को अपने घर के पास खड़ा कर रखा था. लेकिन 11 फरवरी की सुबह उसके चाचा काफिल अंसारी ने फोन किया और बताया कि दोनों डंपरों के केबिन में आग लग गयी है. जिससे आंशिक रूप से काफी क्षति पहुंची है.
इधर इस घटना के एक महीने पहले गांव के ही नजू अंसारी से उसकी मारपीट हुई थी. मारपीट उक्त डंपर में काम से हटाने को लेकर हुई थी, जिसमें उसे घायल कर दिया था. शिकारीपाड़ा थाना मे नजू अंसारी के विरुद्ध कांड संख्या 22/16 में भादवि की दफा 435/427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.