एसडीएम कक्ष में दो घंटे नजरबंद रहे सातों कर्मी
Advertisement
सात फरजी कर्मियों को एसडीएम ने पकड़ा
एसडीएम कक्ष में दो घंटे नजरबंद रहे सातों कर्मी 25-30 वर्षों से एसडीएम न्यायालय में कर रहे थे फर्जी तरीके से काम दुमका कोर्ट : अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में गुरुवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब एसडीएम जीशान कमर फर्जी तौर पर न्यायालय में कार्य कर रहे कर्मियों को पकड़ने […]
25-30 वर्षों से एसडीएम न्यायालय में कर रहे थे फर्जी तरीके से काम
दुमका कोर्ट : अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में गुरुवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब एसडीएम जीशान कमर फर्जी तौर पर न्यायालय में कार्य कर रहे कर्मियों को पकड़ने लगे. फर्जी कर्मी कोई टेबल के नीचे छूप रहा था, तो कोई फाइल भरे रैक के पीछे छूपता दिखा. एसडीएम एक-एक कर सभी फर्जी कर्मियों को खोजकर कुल सात कर्मियों को अपने चेंबर ले गये और दो घंटे तक उन्हें नजरबंद कर रखा.
फर्जी कर्मियों से पूछताछ के बाद नगर थाना पुलिस को बुलाकर उन सभी को हवाले कर दिया. हालांकि नगर थाना में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है. लिहाजा फर्जी तरीके से काम कर रहे इन कर्मियों को पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम न्यायालय में कर्मी के अभाव में न्यायालय के पेशकार वर्षों से फर्जी तौर पर बाहरी लोगों से नियमित कर्मी के रूप में काम करा रहे थे. ये कर्मी रिकाॅर्ड से लेकर महत्वपूर्ण संचिकाओं के रख-रखाव तक में अपनी भूमिका निभाते थे. इसकी जानकारी जब एसडीएम को मिली तो उन कर्मियों को पकड़ कर दो घंटे बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
उस दौरान एसडीएम कक्ष के बाहर इस बात को लेकर काफी भीड़ जमा हो गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement