दुमका : संतालपरगना से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए दुमका जिला पुलिस ने ऑपरेशन तेज को चला रखा है. जिला पुलिस ने झारखंड जगुआर, एसएसबी व जैप के साथ मिलकर एक बड़ा आॅपरेशन शुक्रवार तक चलाया. इस अभियान में पुलिस नक्सलियों की मांद तक पहुंची. जहां से अमोनियम नाइट्रेट, पावर एलिमनेटर, नक्सली साहित्य तथा महिला नक्सलियों के चप्पल आदि बरामद किया है. महिला दिवस पर बड़ापहाड़ी-गोपीकांदर में आयोजित हुए माओवादियों के महिला विंग के एक बैनर भी बरामद किया गया है.
पहली बार इतनी ऊंचाई तक गयी पुलिस : नक्सलियों के खिलाफ की गयी इस कार्रवाई में हालांकि कोई बड़ी सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी,
अमोनियम नाइट्रेट व एलिमनेटर…
पर एसपी का कहना है कि उनके गढ़ तक जाकर पुलिस ने अहसास कराया है कि वह कभी भी इस इलाके में पहुंच सकती है. उन्होंने बताया कि यह अभियान तब चला, जब इलाके में कड़ाके की ठंड व शीतलहर थी और बारिश भी जारी थी. यह अभियान महुआगढ़ी, जियादपानी, सरखीपहाड़ी, कोलापहाड़ी, पोखरिया, डुमरपहाड़ आदि इलाकों में चला था.
मिली अहम जानकारी
एसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस को कई अहम सूचनाएं मिली है. जिससे कार्रवाई में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दस्ते का इन इलाकों में आना-जाना है. गांव वालों से चावल-पैसा लेने की भी जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि कुछ नये चेहरे भी चिह्नित हुए हैं. इन सभी जानकारियों से हम ऑपरेशन को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे. एसपी ने बताया कि रोड नक्सलियों का दुश्मन है. इसी वजह से निर्माण कार्य प्रभावित करने के लिए जेसीबी जलाकर उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. पुलिस व्यवस्था करेगी. सड़क का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से कराया जायेगा. मौके पर डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, रामगढ़ थाना प्रभारी रामचरित्र पाल और काठीकुंड थाना प्रभारी इमदाद अंसारी शामिल थे.
सीएम के प्रोग्राम को लेकर हाई अलर्ट
एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले की पुलिस हाई अलर्ट है. सभी एजेंसियों व थाने को भी अलर्ट किया गया है. वाहन जांच सहित अन्य तरह की कार्रवाई अगले दो दिनों में भी जारी रहेगी.