27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद की जयंती आज, होंगे कई कार्यक्रम

दुमका : उपराजधानी दुमका में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती व युवा दिवस मनाये जायेगी. इस अवसर पर कई राजनीतिक व गैर संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी सारी तैयारियां पुरी कर ली गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. जिसमें स्वामी […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती व युवा दिवस मनाये जायेगी. इस अवसर पर कई राजनीतिक व गैर संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी सारी तैयारियां पुरी कर ली गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई.

जिसमें स्वामी जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत जिलाध्यक्ष श्री दत्ता और युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज साह के नेतृत्व में नगर भ्रमण करते हुए कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सीएम रघुवर दास और कल्याण मंत्री डा लोइस मरांडी के आगमन आगमन पर हवाई अड्डा में भव्य स्वागत किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश गण, केदार मंडल, किशोरेंद्र दास, निरोज बैरा आदि मौजूद थे.

निकलेगी मोटरसाईिकल रैली
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर श्रीरामकृष्ण आश्रम के सदस्यों द्वारा सुबह मोटरसाईिकल रैली निकालकर स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. सदस्य प्रताप शंकर ने बताया कि इसके बाद सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण और दोपहर 2 आश्रम में एक सेमिनार आयोजित की जायेगी.
पीजी सेंटर में होंगे कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीजी सेंटर में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. सोमवार को एनएसएस द्वारा युवा दिवस पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम समन्वयक डा अजय शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित की गई. जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी, डा अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें