Advertisement
सरैयाहाट में गुमटी सहित दो घरों में हुई चोरी
सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार की रात प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ गांव के एक गुमटी और दो घरों में चोरों ने धावा बोलकर हजारों की संपत्ति चुरा ली. दुकान मालिक ललन चौधरी ने बताया कि उसके गुमटी से एक प्रिंटर और […]
सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार की रात प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ गांव के एक गुमटी और दो घरों में चोरों ने धावा बोलकर हजारों की संपत्ति चुरा ली.
दुकान मालिक ललन चौधरी ने बताया कि उसके गुमटी से एक प्रिंटर और नकद राशि तथा प्रदीप चौधरी व इन्द्रलाल चौधरी के घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. पंचायत समिति सदस्य प्रेम चंद्र झा ने बताया कि गांव में चोरी की घटना काफी बढ़ रही है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस प्रशासन उदासीन है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने बेसिक स्कूल और निर्माणाधीन पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें अब तक ना तो चोरों की गिरफ्तारी ही हो पाई और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई ही हुई है
सेंधमारी कर हुई हजारों की चोरी : रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के मधुवन गांव के दो घरों में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की चोरी कर ली. यह घटना अज्ञात चोरों ने एक रात को दी और लगभग एक लाख रुपये के सामान चुरा लिये. गृह मालिक झाबुमल मांझी ने बताया कि चोरों ने उसके घर से सेंधमारी कर कपड़ा, वर्त्तन तथा नकदी समेत करीब 70 हजार रुपये के सामान चुरा लिया है. जबकि दूसरे गृह मालिक पुरुषोत्तम मांझी ने बताया कि उसके घर से कपड़ा व वर्त्तन तथा चांदी के जेवर सहित 30 हजार रुपये की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement