गाड़ी फूंकने की कोशिश दो वाहन को किया क्षतिग्रस्त
Advertisement
दुमका में पशु तस्करी के विरोध में फूटा आक्रोश
गाड़ी फूंकने की कोशिश दो वाहन को किया क्षतिग्रस्त पुलिस ने भांजी लाठी भीड़ को खदेड़ा दुमका कोर्ट : दुमका में पशु तस्करी के खिलाफ रविवार की शाम लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दुधानी में नेशनल हाइस्कूल के समीप लोगों ने दो पिकअप वैन में ले जाये जा रहे दर्जनों गोवंशीय पशु को देख वैन […]
पुलिस ने भांजी लाठी भीड़ को खदेड़ा
दुमका कोर्ट : दुमका में पशु तस्करी के खिलाफ रविवार की शाम लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दुधानी में नेशनल हाइस्कूल के समीप लोगों ने दो पिकअप वैन में ले जाये जा रहे दर्जनों गोवंशीय पशु को देख वैन को रोक दिया. नेशनल स्कूल के पीछे हॉस्टल के बगल में दोनों पिकअप से लोगों ने मवेशियों को उतरवा दिया.
गाड़ी फूंकने की कोशिश…
ये सारे गोवंशीय पशु मरणासन्न अवस्था में थे. इसी भीड़ में से कुछ लोगों ने बाद में एक पिक अप गाड़ी को पलट दिया तथा दूसरे का शीशा आदि फोड़ डाला. पहिये से हवा निकाल दी. इतने देर में ही दो अन्य ट्रकों में गाय-भैंस लदा देख लोग उग्र हो गये. लोगों ने इन ट्रकों को भी घेरे रखा. इससे सड़क जाम की भी स्थिति पैदा हो गयी.
भैंसों से भरे ट्रक को छाेड़ने पर भीड़ हुई उग्र : भीड़ व हंगामे की खबर पाकर जब पुलिस पहुंची, लेकिन भैंसों से भरे एक ट्रक को पुलिस ने जब छोड़ दिया, तो भीड़ उग्र हो गयी. कुछ लड़कों ने बायपास रोड से हटकर पलटे हुए पिकअप के केबिन में आग लगा दी. मौके पर मौजूद पुलिस को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी.
डीएसपी अशोक कुमार सिंह सहित कई पुलिस जवानों ने हाथ से ही मिट्टी-बालू उठा-उठाकर जलते वाहन में फेककर आग को फैलने से रोका और बड़ी क्षति होने से बचा लिया. हालांकि इस आग को बुझाने में कुछ स्थानीय युवक भी सामने आये. इस दौरान टाउन इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी, मुफस्सिल के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बीके सिन्हा, एसआई फगुनी पासवान वगैरह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement