दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पांच बीएड कॉलेज के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीसी डॉ रामयतन प्रसाद से मुलाकात की तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर नये सिलेबस पर आपत्ति जतायी और पूर्व के सिलेबस को अभी यथावत रखने का अनुरोध किया.
छात्रों का कहना था कि अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर पूर्णाक के पचास फीसदी अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होनी चाहिए. जबकि विश्वविद्यालय ने कुल 1000 पूर्णाक में 700 अंक सैद्धांतिक तथा 300 अंक की प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान किया गया है. छात्रों की दलील थी कि बीएड कॉलेज में नये सिलेबस के मुताबिक किताब भी उपलब्ध नही है. मैथड पेपर का शिक्षक क्लास नहीं लेते हैं.
कुलपति ने कहा कि सिलेबस में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. सिलेबस के अलावा अन्य जो समस्याएं हैं, उन समस्याओं-मांगों पर विचार के लिए संकायाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी. बीएड छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे तालाबंदी का आंदोलन करेंगे. छात्रों में हर्ष राज, अमर सिन्हा, रमेश कुमार, श्रद्धा कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रदीप कुमार झा आदि शामिल थे.